nepotism is everywhere !

Note: if anyone wants to read this blog in English then just translate the page in chrome browser simply

अभी कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को एक साल हुआ। फैंस काफी दुखी नजर आए सोशल मीडिया पर और अभी तक case मै कुछ खास सामने नहीं आया पर आज हम ca की बात नही करेंग बल्कि हम nepotism की बात करेंगे।

जब सुशांत सिंह की मृत्यु हुई तब से nepotism शब्द काफी चर्चित रहा ऐसा नहीं है की nepotism सिर्फ अभी आया है। यह कई सदियों से है पर इतने बड़े पैमाने पर लोगो की नजर नहीं थी इस पर।

Nepotism को निशाना बनाकर वैसे हमारी मीडिया, सरकार और कंगना जी ने काफी ध्यान भटकाने का काम किया। मीडिया ने असली मुद्दों को छिपाते हुए बड़ी चालाकी से एक के बाद एक वेब सीरीज के एपिसोड लॉन्च किए और जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया पर वैसे भी हमारी मीडिया को इसके अलावा आता ही क्या है😂 और कुछ अभिनेताओं ने अपने नाम चमकाए समझ तो गए होंगे अरे बड़े समझदार जो हो हां हम बात कर रहे झासी की रानी की वैसे इन्ही को nepotism शब्द का जनक माना जाता है🤣 सुशांत case मै।

कुछ youtuber ने अपने subscribers चमकाए फैंस की भावनाओ से खेलते हुए और हमारी कंगना जी ने y+ security तक ली

शायद मै कहूं तो "अपनी बहुत पहचान है यूं काम हो जायेगा " 😂

Write a comment ...

Ꭺᴅɪᴛʏᴀ

Show your support

If you like my writings consider supporting it and inspire young writers to continue writing some good stuff

Recent Supporters

Write a comment ...

Ꭺᴅɪᴛʏᴀ

Inconsistent digital writer trying to be consistent ✍️ Ex- podcaster | Law student ⚖️ | politics maniac | critique | write inconvenient things | passionate politix commenter