जब से ट्विटर ने नए IT नियमों को मानने से इंकार किया है तभी से भारत सरकार और ट्विटर के बीच काफी टकराव हो रखा है।और ये ट्विटर भी बड़ा कंभगत है कभी ब्लू टिक हटा देता है तो कभी मैनिपुलेट मीडिया का टैग लगा देता है। यह चिड़िया काफी तेज उड़ती है ।
आए दिनो ट्विटर हमेशा चर्चा में रहता है अभी फिलहाल चर्चा में इसलिए क्योंकि ट्विटर ने हमारे IT minister रविशंकर प्रसाद जी का ट्विटर अकाउंट पूरे एक घंटे के लिए बंंद कर दिया भाईसाब हमारे देश के मिनिस्टर का ट्विटर अकाउंट था।
आखिर ऐसे कैसे बंद कर दिया तुमने नही मतलब यह हमारे ही देश मैं हमारे ही देश के मंत्रियों के ट्विटर अकाउंट बंद कर देती है तो कभी मैनिपुलेट मीडिया का टैग लग देती है तो कभी ब्लू टिक हटा देती है। How
इसीलिए भारत सरकार द्वारा जनहित मे जारी किए गए कुछ नए IT नियम लाए गए पर ट्विटर को यह जनहित मैं लग नही रहे तो। ट्विटर ने इन्हे मानने से साफ इंकार कर दिया। और तब ही से इनका ego heart हो रखा है।
ट्विटर तो ट्विटर पर पता नही मुझे भी यह नियम पसंद नही आए और साथ साथ ही साथ कई एक्सपर्ट्स को भी पसंद नही आए देखो यह जो नए IT नियम है न UNHRC को भी पसंद नही आए उनका कहना है की यह ने नियम यूजर की प्राइवेसी और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स के विरुद्ध है।
देखो अगर ये नए नियम अगर ट्विटर मान लेता है तो वही वो सरकार का गुलाम बन जायेगा क्योंकि भाई जो सरकार बोले वो सब करना पड़ेगा और अगर आपको इन नियमो के बारे मैं जानना है तो यहां क्लिक करे
दरअसल ट्विटर ने IT minister रविशंकर प्रसाद जी का ट्विटर अकाउंट कॉपीराइट के चलते किया है और पर अब इसे क्या बोले की वो भड़क गए साथ ही साथ पब्लिक भी भड़क गई की आखिर तुमने हमारे देश के मिनिस्टर का ट्विटर अकाउंट बंद कैसे कर दिया एक घंटे के लिए और ट्विटर पर ही #twitterban चला दिया।
IT minister रविशंकर प्रसाद जी का ट्विटर का नए IT नियम न मानने पर कुछ यह कहना है 👇👇👇
लेकिन इन सब को देखते हुए मुझे ये समझ में नही आता की आखिर हमारी मीडिया के पास और कुछ काम धंधा है की नही मतलब जो डिबेट पे डिबेट सिर्फ एक छोटे से ban पर कर रही है।
और जाते जाते सिर्फ यही कहूंगा कि कांग्रेस को ट्विटर से कुछ सीखना चाहिए ।
Support and follow good bye
Write a comment ...