Hello listeners and scrollstackers
आज के इस पॉडकास्ट मैं मैने बात की है LGBTQ+ community की। आखिर क्या परेशानियां को सामना इन्हे करना पढ़ता है। और क्या इन्हे भविष्य मैं इनके अधिकार सही से मिलेंगे ? क्या इन्हे भविष्य मैं बराबरी का हक, इज्जत, समानता मिलेगी और क्या कदम उठाए जाने चाहिए इन्हे सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए
यह सब मैने सिर्फ इस एक छोटे से पॉडकास्ट मैं समझाने की कोशिश की है।
एक LGBTQ+ व्यक्ति को घर से लेकर बाहर तक काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है वो उनसे बेहतर और कोई नही बता सकता। अगर आप अच्छे से जानना चाहते है तो आप @onrecordpodcast का पॉडकास्ट सुन सकते है जहां उन्होंने एक दिल्ली मैं रहने वाली transwoman से बातचीत की है। Click here
अगर हमे हमारे समाज मैं बदलाव लाना है तो सबसे पहले हमे हमारे education system मैं बदलाव लाना होगा अभी पिछलेे साल ही इसमें बदलाव किए गए मगर क्या चेंज किया वो कुछ समझ नहीं आया। और साथ ही साथ कई जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए जिससे लोग LGBTQ+ के साथ और कई सारेे विषय के बारे मैं जागरूक हो ।
LGBTQ+ community don't want your sympathy but must want your 'respect'
अगर आपको मेरा काम पसंद आ रहा हो तो आप एक छोटा सा सपोर्ट भी कर सकते है 👇 और नही तो बिना फॉलो और शेयर किए चले मत जाना 😁 क्योंकि हम ऐसे ही amazing पॉडकास्ट और ब्लॉग बनाते रहते है।
Have a great day and always keep learning keep growing
Write a comment ...